

नापासर न्यूज। बीकानेर – नेशनल हाइवे 11 पे पुलिस ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का दौरा क़र व्यवस्था देखी नोरंगदेसर से बीकानेर बायपास तक नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सिँह सुथार ने हाइवे पे वाहन चालकों व ग्रामीणों से चर्चा करते हुवे उन्हें हाइवे पे चलते समय यातायात नियमों का उचित पालना के लिए जागरूक किया थानाधिकारी लक्ष्मण सिँह सुथार ने बताया की पुलिस का हमेशा से यही प्रयास रहता ह की सड़क दुर्घनाओं मे कमी कैसे लाइ जाये इसको लेकर हम समय समय पर जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक करते है व जो यातायात नियमों का पालना नहीं करते ह उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते है उनके चालान काटते है उन्होंने कहा की हमारा जीवन अनमोल है हमें हमेशा सड़क पे चलते समय सावधानी बरतनी चाहिए इस दौरान उन्होंने रायसर नोरंगदेसर के ग्रामीणों से चर्चा करते हुवे यातायात नियमों की जानकारी दी इस दौरान थानाधिकारी सहित संदीप कुमार,प्रदीप सहित पुलिस जवान उपस्थित रहे।

