

नापासर न्यूज। कस्बे के पारीक चौक में स्थित शीशा भैरुनाथ मंदिर से कोलायत तहसील के श्री शीशा भेरुनाथ के लिए संघ वार गुरुवार को सुबह 6 बजे रवाना हुआ श्री शीशा भेरुनाथ मंदिर के पुजारी अन्नतुलाल पारीक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से गाजे बाजे के साथ श्री शीशा भेरू के लिए श्री शीशा भेरुनाथ मंदिर पारीक मोहल्ला नापासर से रवाना हुए सुबह 6 बजे बाबे की ज्योत कर रवाना होकर दो दिन की पद यात्रा के साथ 5 सितंबर शाम 7 बजे शीशा भेरू नाथ बाबा के दर्शन करेंगे जिसमे अनेक पद यात्री शामिल हुए।

