बुधवार को सींथल फीडर पर ढाई घण्टे बिजली रहेगी बन्द,नापासर के क्षेत्र भी शामिल

नापासर न्यूज़ शुक्रवार को कस्बे के सींथल फीडर पर ढाई घंटे बिजली बंद रहेगी सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत लाइनों के रखरखाव हेतु शुक्रवार को सींथल फीडर पर सुबह 7:00 बजे से 9:30 तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी,सींथल फीडर से जुड़े नापासर ग्राम पंचायत के पीछे का एरिया साई बाबा मंदिर के पास और जाट मोहल्ला आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।