पूनरासर पदयात्रियों के लिए पुष्करणा परिवार द्वारा 29 अगस्त को गुसाईंसर मे लगाया जाएगा विशाल भंडारा

नापासर न्यूज़। पूनरासर पदयात्रियों की सेवा के लिए 29 अगस्त को गुसाईंसर में कस्बे के समाज सेवी तोलाराम पुष्करणा पप्पू महाराज परिवार द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है पूनरासर पैदल जाने वाले भक्त इस भंडारे में भोजन प्रसादी का लाभ ले सकेंगे हर वर्ष की भांति इस वर्ष की आयोजन होने जा रहा है।