नापासर में पहली बार गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को विराजित कर चार दिन पूजा अर्चना कर रविवार को धूमधाम से किया विसर्जन,देखे वीडियो

नापासर न्यूज। गांधी चौक में इस बार गणेश चतुर्थी पर गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया,गांधी चौक मित्र मंडल के तत्वाधान में गणपति को विराजित कर चार दिन पूजा अर्चना की गई,सुबह शाम महाआरती और रात्रि में भजन संध्या के साथ गणपति की आराधना की गई,मित्र मंडल के रामस्वरूप माली ने बताया कि 27 अगस्त गणेश चतुर्थी को गणपति बप्पा को विराजित कर चार दिन सुबह शाम महाआरती व रात्रि को भजन संध्या का आयोजन हुआ,31 अगस्त रविवार को सुबह हवन व शाम को मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम शानदार रहा,गांधी चौक से डीजे पर गणेश जी के भजनों पर बड़ी संख्या में महिलाएं बालिकाएं व पुरुष नाचते गाते रथ पर भगवान गणेश को विराजित कर राजकीय अस्पताल से मुख्य बाजार देशनोक सड़क होते हुए रामदेव जी के जूना मंदिर के पीछे पश्चिम दिशा में पक्की तलाई तक ले गए,रास्ते भर नागरिकों ने पुष्प वर्षा की,विसर्जन यात्रा में गजब का उत्साह छाया,पक्की तलाई में आसमान में गहरे बादलों के जमावड़े के बीच गणपति देव का पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया,अगले वर्ष फिर से आगमन का न्योता देकर सभी श्रद्धालु प्रसाद के रूप में लड्डू लेकर गणेश जी की जय बोलते हुए वापस रवाना हुए।