

नापासर टाइम्स। धर्मनगरी के नाम से विख्यात श्रीडूंगरगढ़ की धर्म धरा पर एक से बढ़कर एक धर्मधीरु हुए है जिन्होंने अपनी कर्मभुमि के फ़र्ज़ को निभाया और लोककल्याण के कार्य किये। श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास का मोहता परिवार भी उन्ही में से एक है। स्व. मुरलीधर नारायण चंद मोहता परिवार ने क्षेत्र में अनेक जनउपयोगी कार्य किये है।

उसी मोहता परिवार के वंशजों ने श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास में जनहित के लिए मोहता पैलेस का निर्माण किया। जिसका संचालन मोहता चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा। मोहता पैलेस का लोकार्पण 15 अगस्त को धूमधाम से किया गया। बद्रीलाल, डूंगरमल, बाबूलाल, सीताराम, संतकुमार, कैलाशचंद्र, बेगराज, राहुल एवं मधुसूदन मोहता ने रिबन काटकर शहर के गणमान्यजनों की उपस्थिति में मोहता पैलेस का लोकार्पण किया। मोहता परिवार के श्याम मोहता ने बताया कि मोहता पैलेस को सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आमजन को शुलभ सेवा शुल्क के साथ उपलब्ध रहेगा। पैलेस के लोकार्पण समारोह में क्षेत्र के विधायक ताराचन्द सारस्वत, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार एवं श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा के साथ कस्बे के विशिष्टजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मोहता परिवार ने इन जनप्रतिनिधियों के साफा और शॉल ओढ़ाकर कर अभिनंदन किया।

मोहता पैलेस की पूर्व संध्या पर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड का भव्य आयोजन रखा गया जिसमे मोहल्लेवासियों ने हर्षोल्लास से भाग लिया।


