नापासर के समाजसेवी पेड़ीवाल परिवार ने अपने निवास स्थान पर मनिंदरजीत सिंह बिट्टा का किया स्वागत सत्कार

नापासर टाइम्स। नापासर आये आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदर जीत सिंह बिट्टा जिंदा शहीद ने कस्बे के समाजसेवी रामकिशन घनश्याम पेड़ीवाल परिवार से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की,पेड़ीवाल परिवार ने बिट्टा का शानदार स्वागत सत्कार किया,उनके आतिथ्य से बिट्टा प्रभावित हुए,पेड़ीवाल परिवार से उनके व्यवसाय के बारे में जानकारी ली साथ ही जनसेवा के कार्यो के लिए पेड़ीवाल परिवार की प्रशंसा की। बिट्टा ने कहा कि नापासर के लोगो मे आत्मीयता है,कस्बे के प्रवासी पूरे भारत मे अपना व्यापार कर रहे है साथ ही समाज व राष्ट्र हित के लिए सदैव ततपर रहते है। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,अशोक मूंधड़ा,घनश्याम झंवर,गुल्लू आसोपा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।