

नापासर टाइम्स। राजकीय कन्या महाविद्यालय नापासर में 79 वाॅ स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोउल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।मुख्य अतिथि प्रोफेसर अन्नाराम शर्मा ने ध्वजारोहण किया व मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की,महाविद्यालय की छात्राओं ने भाषण, गीत, नृत्य, कविता और भजनों के माध्यम से मां भारती के वीर सपूतों के योगदान को याद किया। प्रोफेसर अन्नाराम शर्मा ने बताया कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में ईमानदारी और समयानुकूल कार्य करना सभी व्यक्तियों को अपने कर्तव्य व अधिकारों का बोध कर आगे बढ़ना ही सच्ची देशभक्ति है; प्रोफेसर सर ने महाविद्यालय की बालिकाओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम के माध्यम से वीर सेनानियों, क्रांतिकारियो और मां भारती के वीर सपूतों को याद ही नहीं अपितु उनके संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. राम निवास बिश्नोई सहायक आचार्य भूगोल द्वारा किया गया।सुरजीत सिंह चारण,जयकांत तिवाड़ी सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ की गरिमामय उपस्थिति रही।

