इंदिरा गांधी नहर में डूबने से 3 दोस्तों की मौत:नहाते समय हुआ हादसा, कोडमदेसर भैरुजी के दर्शन कर लौट रहे थे

नापासर टाइम्स। बीकानेर के कोडमदेसर तालाब क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर में डूबने से 3 दोस्तों की मौत हो गई। यह तीनों बीकानेर शहर के रहने वाले थे और मंगलवार रात में दर्शन करने के लिए कोडमदेसर गए थे। रास्ते में ये हादसा हो गया। फिलहाल तीनों के शव पीबीएम अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाएं गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार गजनेर थाना क्षेत्र के कोडमदेसर के पास कोडमदेसर से गांधी प्याऊ जाने वाली सड़क पर स्थित नहर में तीन युवकों के डूबने की सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। देर रात तक तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए। जिसमें उसका नाम राम पुत्र गणेश व्यास (उम्र 17 वर्ष) निवासी जवाहर नगर बीकानेर, दूसरे का नाम करण पुत्र आसुराम राव जाट (उम्र 17 वर्ष) निवासी भाटों का बास बीकानेर है। तीसरे का नाम देर लकी राव पुत्र सुन्दर राव (उम्र 17 निवासी) भाटो का बास बीकानेर का शव भी निकाल लिए हैं। मंगलवार को तीन युवकों की डूबने की आशंका को लेकर गजनेर पुलिस सहित ग्रामीणों ने नहर में तलाशी का सर्च अभियान शुरू किया है। सूचना पर गजनेर थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह, एएसआई वीरेंद्र सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। नहर के पास पुलिस को एक मोटरसाइकिल, तीन जोड़ी जूते और दो मोबाइल मिले हैं। ग्रामीणों के अनुसार दोपहर दो बजे तीन नाबालिग युवक नहर के पास देखे गए थे जिन्हें नहर में नहाने से मना किया था। बाद में शाम को नहर के किनारे जूते व मोबाइल देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर गजनेर पुलिस मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान शुरू किया।