पिम्पली चौक के जर्जर राजकीय प्राथमिक विद्यालय (बालक) नापासर को भवन की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नारसीसर बास के राजकीय प्राथमिक स्कूल में किया शिफ्ट,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश

नापासर टाइम्स। कस्बे में गांधी चौक के पीछे पिम्पली चौक के राजकीय प्रावि, (बालक) का भवन जर्जर व असुरिक्षत होने व बरामदे की छत से भी बारिश के समय पानी टपकने के कारण पीईईओ के भेजे गए पत्र के आधार पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए है,विद्यार्थियों एवं स्टॉफ की सुरक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश अनुसार तत्काल वैकल्पिक व्यवस्थार्थ उक्त विद्यालय को निकटतम नारसीसर बास स्थित राप्रावि नापासर (गँवारिया) में अस्थाई रूप से संचालित किये जाने की आदेश जारी किए है।