

नापासर टाइम्स। बीकानेर के जस्सूसर गेट के बाहर स्थित बच्चों के निजी अस्पताल के डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देकर 25 लाख रुपए की फिरौती और एक लाख रुपए महीने की बंधी मांगने का संगीन प्रकरण सामने आया है। पुलिस ने परिवादी डॉक्टर की रिपोर्ट पर दो नामजद जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, जस्सूसर गेट के बाहर निवासी डॉ. श्याम सुन्दर अग्रवाल बाल व शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। पिछले 15 सालों से जस्सूसर गेट के बाहर मालियों के मोहल्ले में अस्पताल का संचालन करते हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि 24 जुलाई की रात को 1.45 बजे मोहल्ले में रहने वाला विष्णु साध, अभिषेक पंवार व अन्य ने जान से मारने की धमकी देकर उससे 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी। इसके अलावा एक लाख रुपए हर माह बंदी देने के लिए कहा। दोपहर के समय अस्पताल में चैंबर में आकर फिर से देख लेने की धमकी दी। बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है और ऑडियो- वीडियो क्लिप भी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल पांचाराम को सौंपी है।

