

नापासर टाइम्स। जिला पुुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन थानों के कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा है। इसमें जेएनवीसी थाने में युवक के साथ मारपीट करने वाला शामिल है। वहीं दो हिस्ट्रीशीटरों को भी गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि पिछले दिनों जेएनवीसी थाना क्षेत्र में कैम्पर गाडिय़ों से टक्कर मार एक जने के साथ मारपीट करने के मामले में बीकानेर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं दो जनों को पिस्टल के साथ पकड़ा है। तिवाड़ी ने बताया कि 3 जुलाई को पंचशर्ती सर्किल क्षेत्र में कैम्पर गाडिय़ों से टकर व मारपीट करने वाले प्रकरण का मुख्य मुल्जिम आदतन बदमाश विष्णु बांगुडा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शरण देने वाले लोगों को नामजद किया गया है। इधर मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने हार्डकोर अपराधी गोपाल जाखड़ को पिस्टल सहित पकड़ा है। गोपाल जाखड़ पर कई संगीन प्रकरण दर्ज है। उधर वहीं कोटगेट थाने के हिस्ट्रीशीटर रवि मोदी को पिस्टल सहित दबोचा सम्पूर्ण कारवाही में सीओ सदर विशाल जांगिड़,वृताधिकारी शहर श्रवण दास संत व कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह,जेएनवीसी थानाधिकारी व मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी शामिल रहे।

