सावधान,गर्ल्स स्कूल के पास मेन सड़क पर हुआ गहरा गड्ढा,बेपरवाह प्रशासन से हो सकता है हादसा

नापासर टाइम्स। कस्बे में मुख्य बाजार में गर्ल्स स्कूल के आगे मेन सड़क पर बड़ा और गहरा गड्ढा हो चुका है,जिससे हादसे की संभावना बनी हुई है,यहां पर आज हुई बरसात के बाद 11 हजार केवी लाईन के पोल के पास गहरा बड़ा गड्ढा हो गया है,स्थानीय दुकानदार पवन मारू पीके जी ने बताया कि यहां पर 11 हजार केवी की अंडर ग्राउंड लाईन डाली गई थी,तब यहां पर पेयजल पाईप लाईन टूट गई थी,जिससे बड़ी मात्रा में पानी सप्लाई के समय अंदर ही अंदर बह गया था और गड्ढा हो गया था जिसे थोड़ी सी मिट्टी डालकर टेम्पररी बन्द किया था आज तेज बरसात के बाद मिट्टी बह गई और गहरा बड़ा सा गड्ढा हो गया,मुख्य सड़क पर हजारों वाहनों की आवाजाही व राहगीरों का आवागमन रहता है वहां पर इस तरह गड्ढा होने से हादसे की आंशका है,समाचार लिखे जाने तक यहां पर किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नही की गई है,पार्षद गौरीशंकर स्वामी ने प्रशासन से इस गड्ढे को तुरंत भरने और रास्ता सही करने की मांग की है।