पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

नापासर टाइम्स। क्षेत्र में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। अब कम उम्र के युवा इसमें लिप्त पाए जा रहें है। शुक्रवार देर शाम सेरूणा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान थाने के सामने ही दो युवकों को गिरफ्तार किया। एसएचओ पवन कुमार शर्मा ने टीम सहित अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ कारवाई की। शर्मा ने बताया कि सेरूणा निवासी 19 वर्षीय गिरधारी ब्राह्मण व 19 वर्षीय जयनारायण जाट को मोटरसाइकिल पर डोडा पोस्त परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार कर आरोपियों से 490 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच श्रीडूंगरगढ़ थाने के एसआई मोहनलाल को दी गई है।