

नापासर टाइम्स। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक कविंद्र सागर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने 6 जनों को राउंडअप किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बीकानेर निवासी अरुण ओझा, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी रोहित बंसल, प्रिया सिसोदिया, कर्मवीर और प्रियांशु शामिल है। उन्होंने बताया कि इन्होंने षडयंत्र पूर्वक वृद्ध दंपति को अकेला देख 13 जुलाई की रात को घर में घुसकर दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी और मकान में रखे जेवरात और नकदी लेकर भाग गए। एसपी ने प्रकरण को उजागर करने के लिए 7 टीमों का गठन किया जिन्होंने अलग-अलग जगह दबिश दी। एसपी ने बताया कि वारदात में मुख्य षडयंत्रकर्ता अरुण ओझा और उसकी पत्नी प्रियंका थे जो मृतक के मकान में बतौर किराएदार निवास करते थे जहां पर प्रियंका की माता-पिता का आना-जाना था। घटना के बाद पुलिस ने अरुण ओझा को डिटेल कर घटना की जानकारी ली और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अन्य आरोपी गणों को भी गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि हत्या के समय आरोपियों ने टीवी की आवाज तेज कर दी ताकि मृतकजनों की चीख बाहर न जाए 15 जुलाई को जब घर से बदबू आने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके पास हत्या उजागर हुई।

