

बीकानेर में जूनागढ़, कोटगेट, पंचशती सर्किल के आगे एक बार फिर पानी जमा होने से दरिया बन गया। यहां आवाजाही बिलकुल थम गई। सूरसागर में घुसते पानी को देख यहां के युवा नेता युवराज व्यास सहित अन्य बाशिंदों ने जमकर प्रशासन को कोसा। बोले, कहां गये प्रशासन के दावे और वो पाताल तोड़ कुओं की कहानियां। इस क्षेत्र के लोगों का कहना है, गर्मी से झुलता सारा शहर जहां बारिश आने की दुआ करता है वहीं हम लोग बारिश के साथ आने वाली परेशानी को सोच-सोचकर कांपते हैं

