नापासर थाना क्षेत्र के होटल में चल रहा था अवैध कारोबार, आईजी की टीम ने मारी रेड, हुआ भंडाफोड़, पढ़ें ख़बर

नापासर टाइम्स। बीकानेर में होटल-ढ़ाबों की आड़ में नशे की तस्करी जमकर चल रही है। लंबे समय से चल रहे इस अवैध कारोबार पर आज बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एडिशनल एसपी पवन भदौरिया के सुपरविजन में टीम ने रायसर स्थित होटल रॉयल राजस्थान के पीछे दबिश दी। मौके से 1 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की गई। वहीं नौरंगदेसर निवासी 30 वर्षीय सहीराम पुत्र पूर्णाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार यहां होटल की आड़ में अवैध कारोबार चल रहा था। रेंज कार्यालय को इसकी सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने फिल्डिंग बिछाई।