

नापासर टाइम्स। थाना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए कस्बे में नायकों के मोहल्ले में अवैध पिस्टल के साथ घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है,थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गुरुवार को वो गश्त के दौरान हैड कांस्टेबल मूलाराम,कॉन्स्टेबल विरेन्द्र सिंह,संदीप,गोगराज,डीआर सीताराम के साथ रेल्वे फाटक के पास, नापासर पर पहुंचे तो जरिये मुखबीर के इतला मिली कि एक युवक अभी नायको का बास,नापासर में अपनी पैंट की जेब में पिस्टल लेकर घूम रहा हैं, मईतला पर नायको का बास, नापासर पहुंचे तो वहां पर एक शख्स पुलिस की गाड़ी को देखकर इधर-उधर भागने लगा जिसे काबू कर नाम पता पूछा तो शख्स ने अपना नाम दीपक पुत्र जगदीश जाति नायक उम्र 21 साल निवासी सर्वोदय बस्ती राजीव नगर मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद नगर जिला बीकानेर हाल निवासी नायको का बास नापासर होना बताया। शख्स की तलाशी ली गई तो पैंट की दाहिनी जेब एक पिस्टल मिली। शख्स दीपक पुत्र जगदीश को उक्त पिस्टल के लाईसेन्स बाबत पूछा तो अपने पास कोई लाईसेन्स नहीं होना बताया। दीपक द्वारा बिना लाईसेन्स अपने कब्जा में अवैध रूप से पिस्टल रखना धारा 3/25 (1-B) (A) आर्म्स एक्ट में दण्डनीय अपराध होने पर दीपक को गिरफ्तार किया गया है आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है,पूछताछ में युवक ने अवैध पिस्टल हनुमानगढ़ से खरीद करना बताया है।

