


नापासर टाइम्स। सींथल गांव में बुधवार के शिविर में सार्थक पहल की गई,ग्राम पंचायत सींथल में राज्य सरकार द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा में लंबे समय से पशु चिकित्सालय भवन का अभाव था जो आज श्रीमती मनुदेवी सरपंच की प्रेरणा से गांव के भामाशाह/दानदाता श्री गोपालदान,रमेशदान पुत्रगण हजारीदान बीठू ने अपनी खातेदारी भूमि जो गांव की आबादी से सटी हुई को अपने पिता हजारीदान की पावन स्मृति में पशु चिकित्सालय बनाने हेतु 50*96= 1200 गज दान की है शिविर प्रभारी राजकुमारी ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि इस भूमि की औपचारिकता पूर्ण कर कार्य शुरू करें। गांव वालों ने भामाशाह परिवार का आभार प्रकट किया।

