

नापासर टाइम्स। मुख्यमंत्री के बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के बिन्दू संख्या 50.19.00 के अनुसरण में संलग्न सूची अनुसार राज्य के 93 राजकीय उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय खोले जाने की स्वीकृति एतद् द्वारा प्रदान की गई है जिसमे नापासर के राजकीय उच्च माध्यमिक छात्र विद्यालय सींथल रोड़ में कृषि संकाय स्वीकृत किया गया है,अब विद्यालय में 11 वी और 12 वी कक्षा में छात्र एग्रीकल्चर सब्जेक्ट पढ़ सकेंगे। एग्रीकल्चर विषय शुरू जो जाने से नापासर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। नापासर क्षेत्र किसानी क्षेत्र है यहां पर विद्यालय में कृषि संकाय की मांग लंबे समय से की का रही थी।

