उमस से हाल बेहाल, बीकानेर जिले में बारिश का इंतजार, आज जागी है बारिश की आस, येलो अलर्ट

नापासर टाइम्स। प्रदेश में बारिश् का दौर जारी है। कई जिलों में बारिश से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही है। राजस्थान के अधिकतर जिलों में मानसून एक्टिव है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 1 जून से अब तक (23 जून तक) सामान्य से 133 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। जयपुर में मंगलवार को भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया।

सीकर के नवलगढ़ रोड पर मंगलवार को बारिश के कारण सड़क दरिया बन गई। यहां तीन फीट तक पानी भर गया। बाइक-कारें पानी में डूब गईं। लोगों को जेसीबी और ट्रैक्टर में बैठाकर बाहर निकाला गया। वहीं बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में भारी का इंतजार किया जा रहा है। गर्मी और उमस से पश्चिमी राजस्थान में आमजन का जीना दुर्भर हो गया है। राहत की छींटे जरूर बरसी है लेकिन उमस और गर्मी इसके बाद अब बढ़ गयी है और हर कोई इन्द्र भगवान से बारिश की आस में टकटकी लगाए आसमान की और देख रहा है।

बुधवार को मौसम विभाग ने जयपुर, सीकर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, झुझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर , करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चितौडग़ढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, प्रतापगढ़, डुगरपुर, नागौर, पाली, सिरोही, जालोर, बां सवाड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।