श्री बालाजी कोचिंग क्लासेज ने मनाया दसवीं बोर्ड की परीक्षा मे सफलता का उत्सव,उच्चतम अंकों वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान

नापासर टाइम्स। श्री बालाजी कोचिंग क्लासेज नापासर में रविवार को शाम को कक्षा दसवीं व आठवीं के बच्चों के प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें प्रथम नैतिक बाहेती 94.83% द्वितीय संध्या भार्गव 93.33% व तृतीय स्थान मनसा दैया 93.17% व अन्य छात्रो को अच्छे अंक प्राप्त करने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाश दैया व श्रीमती पूजा दैया द्वारा सम्मानित किया गया । डॉ. प्रकाश ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है जिसको प्राप्त किया नही जा सके जरूरत है तो सही दिशा में रणनीति बनाकर मेहनत करने की। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के अध्यापक श्री जितेन्द्र खण्डेलवाल व श्री सुरेन्द्र सिंह को भी सम्मानित किया गया। कोचिंग में कुल 37 छात्रों में से 35 छात्र प्रथम श्रेणी से व 2 छात्र द्वित्तीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। तथा कक्षा 8 वीं में 7 छात्रो को ‘A’ग्रेड प्राप्त हुआ। कोचिंग संस्थापक इंद्रकुमार पुष्करणा ने आए हुए सभी छात्रों को उसके भविष्य की शुभकामनाएं दी और बताया कि मेहनत के साथ रणनीति व नियमितता का होना बहुत आवश्यक है।