

नापासर टाइम्स। ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को देशनोक आगमन पर तैयारी बैठक हेतु विधायक राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा मंगलवार को नापासर आ रहे है,मुख्य बाजार में आसोपा धर्मशाला में शाम को सात बजे बैठक का आयोजन होगा। भाजपा मंडल पूर्व अध्यक्ष जसवंत दैया व मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी ने बताया कि बैठक में 22 मई को प्रधानमंत्री मोदी के देशनोक पलाना दौरे को लेकर तैयारी हेतु रूपरेखा तय की जाएगी।

