भामाशाह आसोपा परिवार ने गौमाता के लिए खुदवाया ट्यूबवेल,गौशाला को सौंपा,चुंगी चौकी पर शीतल जल प्याऊ के लिए किया निर्माण कार्य का लोकार्पण

नापासर न्यूज। कस्बे के भामाशाह कैलाशचन्द्र आसोपा माजी परिवार अपने माता पिता रिखबचंद आसोपा व दुर्गा देवी आसोपा की पुण्य स्मृति में गुसाईंसर सड़क पर गोचर भूमि में गौमाता के पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल खुदवाया,बुधवार को आसोपा परिवार ने यह ट्यूबवेल गौशाला संचालक को सुपुर्द किया,वहीं चुंगी चौकी पर फोर लेन रोड़ बन जाने से छाया और पानी की व्यवस्था नही होने से यात्रियों,राहगीरों को हो रही परेशानी को देखते हुए शीतल जल की प्याऊ बनवाने के लिए निर्माण कार्य का लोकार्पण किया,इस अवसर पर नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी श्रीमती अलका बुरड़क,थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार,श्री मति संतोष आसोपा,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी,पूर्व मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,गोपीकिशन सोनी,देवी दत्त आसोपा, नेमीचंद, राम लक्ष्मण आसोपा,श्रवण,अशोक भाटी,नवरत्न आसोपा,लीलाधर आसोपा भीकमचंद सुथार,पदमाराम ज्याणी,लूणाराम कस्वां,श्रवण कुमार भाटी,अशोक कुमार भाटी,निर्मल आसोपा राजू सोनी,श्याम पंडित पूर्णाराम चौधरी व नागरिक उपस्थित थे। करीबन डेढ़ लाख की लागत से ट्यूबवेल खुदवाया गया है,ट्यूबवेल बन जाने से गौशाला में गायों के लिए पानी की समस्या नही रहेगी,चुंगी चौकी पर करीबन दस लाख की लागत से शीतल जल की शानदार प्याऊ का निर्माण करवाया जाएगा। कस्बे के नागरिकों ने इन पुनित कार्यो के लिए आसोपा भामाशाह परिवार का आभार प्रकट किया है।