नापासर नगरपालिका की सौगात,भीषण गर्मी में चार जगहों शीतल जल मंदिर (प्याऊ) का लोकार्पण

नापासर टाइम्स। नापासर नगरपालिका प्रशासन द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए चार मुख्य स्थानों पर छायादार जल मंदिर (प्याऊ) का संचालन शुरू किया गया है,गुरुवार को इन जल मंदिरों का लोकार्पण नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी श्रीमति अलका बुरड़क व थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने किया,इस अवसर पर भाजपा नेता गोपीकिशन सोनी,मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी,पप्पू नाई,डुंगरदान बीठू,नवरत्न आसोपा सहित नागरिक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि नापासर नगरपालिका ने नागरिकों के लिए एक और सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “जल ही जीवन है” मिशन के तहत चार जल मंदिर (प्याऊ) का लोकार्पण किया है। ये जल मंदिर नापासर की व्यस्त जगहों मुख्य बाजार में रोडवेज बस स्टैंड,चुंगी चौकी,रेलवे फाटक व प्राइवेट बस स्टैंड नगरपालिका के सामने स्थापित किये गए है, जिससे लोग आसानी से शीतल पानी पी सकें,इन जल मंदिर के लोकार्पण के साथ, नगरपालिका ने नापासर के नागरिकों को गर्मी के मौसम में शीतल पेयजल और छाया की सुविधा प्रदान की है, जो कि इस मौसम में महत्वपूर्ण है। इन जल मंदिर से लोग ठंडा पानी पी सकते हैं और गर्मी से राहत पा सकते हैं।