पुलिस को आ गई नींद और जेल का कैदी हुआ फरार, एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, पढ़ें ख़बर

नापासर न्यूज। एटीएम लूट प्रकरण में सजा भुगत रहे कैदी के ट्रेन से भागने का मामला सामने आया है। मामले में बीकानेर एसपी ने एक हैड कांस्टेबल व चार कांस्टेबल सस्पेंड कर दिए हैं। आरआई कविता पूनिया के अनुसार चालानी गार्ड हैड कांस्टेबल रामदेव, कांस्टेबल प्रेमराज, गुरविंदर, परसाराम व पवन को सस्पेंड किया गया है।

जीआरपी थानाधिकारी आनंद कुमार के अनुसार फरार कैदी आकाश उर्फ खुरी पुत्र बलवीर बीकानेर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। उसे चुरू में हुई एटीएम लूट के प्रकरण में सजा हुई थी। सेंट्रल जेल से ही उसे किसी मामले की पेशी हेतु फतेहाबाद, हरियाणा के सेशन न्यायालय ले जाया। इस हेतु बीकानेर लाइन पुलिस से एक-चार का जाब्ता भेजा गया। कैदी और जाब्ता अवध असम ट्रेन में हरियाणा से लौट रहे थे, इसी दौरान देर रात कैदी फरार हो गया।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि सूरतगढ़ तक कैदी मौजूद था। उसके बाद ही वह फरार हुआ। प्राथमिक जांच में हैड कांस्टेबल ने बताया है कि उन सबको नींद आ गई थी, इसी दौरान कैदी फरार हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि कैदी को हथकड़ी लगाई हुई थी, जो दूसरी तरफ पुलिसकर्मी के हाथ में भी लगी थी। वह उसे खोलकर फरार हो गया और जाब्ते को पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि जाब्ते के पास हथियार भी थे। गनीमत रही कि कैदी ने किसी तरह से हथियार का दुरूपयोग नहीं किया। जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमें की जांच जीआरपी थानाधिकारी आनंद कुमार कर रहे हैं।