नापासर नगरपालिका में सफाई व्यवस्था हुई सुचारू,सफाई कर्मचारी संघ ने व्यापार मंडल व पार्षदों के साथ ईओ से की मुलाकात

नापासर न्यूज। कस्बे में पिछले सात दिनों से सफाई व्यवस्था ठप पड़ी थी,सफाईकर्मियों के द्वारा ढाई महीनों के वेतन बकाया होने के चलते काम बंद कर दिया गया था,वहीं नगरपालिका प्रशासन द्वारा कस्बे में सफाई का टेंडर भी दे दिया गया था,लेकिन सफाई व्यवस्था गड़बड़ा गई थी,मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने अध्यक्ष नानूराम घारू के नेतृत्व में व्यापार मंडल व पार्षदों के साथ अधिशासी अधिकारी अल्का बुरड़क से मुलाकात कर अपने बकाया वेतन दिलवाने व उन्हें स्थायी लगाने की मांग की,नापासर नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मेरे द्वारा हर संभव सफाई कर्मचारियों की सहायता की जाएगी,स्वायत शासन विभाग को इस सबन्ध में पत्र भेजा हुआ है,वहां से स्वीकृति मिलने पर इनको बकाया वेतन भी दिया जाएगा और साथ ही इन्हें स्थाई करने का कार्य भी होगा,इससे संतुष्ट होकर सफाई कर्मचारियों ने सफाई करने की घोषणा की गई, अधिशासी अधिकारी के साथ वार्ता में व्यापार मंडल अध्यक्ष नानूराम पांडिया,नंदकिशोर जोशी राजकुमार तंवर, वार्ड पार्षद गौरी शंकर स्वामी,रामचन्द्र दैया,विमल लधड़,जयकांत तिवाड़ी,अजमल,भाजपा नेता घनश्याम गहलोत,सुरेंद्र ओझा सहित ग्रामीण मौजूद थे।