
अभी अभी नेशनल हाईवे पर रायसर के पास एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की और जा रही सालासर-बीकानेर रूट की बस रायसर से बीकानेर बाईपास के बीच में ओवरटेक के दौरान पीछे से एक ट्रेलर में टकरा गई। घटना में एक 70 वर्षीय वृद्व महिला मौत होने व 16 घायल हो जाने के प्रारंभिक समाचार मिल रहे है। इनके अलावा करीब 12 से अधिक घायल यात्रियों को बीकानेर ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। घटना के तुरंत बाद ही वहां श्रीडूंगरगढ़ 108 एम्बुलेंस पहुंची एवं कई घायलों को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया।
विदित रहे कि श्रीडूंगरगढ़ 108 एम्बुलेंस में 108 कार्मिक नरेश महला श्रीडूंगरगढ़ से रैफर पेशेंट को लेकर बीकानेर जा रहे थे एवं रास्ते में दुर्घटना के तुंरत बाद पहुंचने के कारण पेशेंट के साथ साथ दुर्घटना में घायलों को भी ट्रोमा पहुंचाया। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ के तुलसी मेडिकल चिकित्सालय की एम्बुलैंस जो कि बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ लौट रही थी उसमें भी घायलों को बीकानेर भेजा गया। ट्रोमा में श्रीडूंगरगढ़ आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार श्याम सैन भी पहुंचें एवं घायलों के पहुंचने से पहले ही ट्रोमा सेंटर में बड़ी दुर्घटना की जानकारी दी। मौके पर टोल कंपनी की एम्बुलैंस,नापासर पुलिस भी पहुंची है। घटना में बस कंडेक्टर साईड़से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।