
नापासर न्यूज। कस्बे के मुख्य बाजार स्थित श्री तोलियासर भेरुनाथ मंदिर में मंगलवार रात को चोरी की घटना में चोरों ने 40 चांदी के छत्र चुरा लिए थे। इससे भक्तों में गहरा रोष व्याप्त हो गया,दो दिनों के बाद भी कोई सुराग नही मिल पाया है। चोरी की घटना के बाद गुरुवार को स्थानीय प्राईवेट गाड़ी यूनियन और व्यापारियों ने मिलकर आधा किलो चांदी का नया छत्र बनवाया और भेरुनाथ बाबा की ज्योत आरती के साथ अर्पित किया, यह छत्र प्राइवेट गाड़ी यूनियन एवं व्यापारियों ने मुख्य बाजार नेताजी पार्क के पास ढोल नगाड़ों के साथ भेरुनाथ मंदिर लेकर आए,जहां पर आधा किलो के नए छत्र की पूजा अर्चना करके मंदिर पुजारी लालचंद नाई ने भेरुनाथ बाबा के चढ़ा दिया,इस मौके पर सभी भेरू भक्तों ने भेरुनाथ के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण एवं बाजार को भक्तिमय बना दिया, इस दौरान माहौल देखते ही बनता था,इस अवसर पर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार,कन्हैयालाल सारस्वत भी उपस्थित थे, इसके अलावा गुरुवार सुबह सुबह भेरू भक्त श्रवण सोनी ने अपने पुत्र शुभम सोनी के माध्यम से लगभग 30-40 ग्राम का चांदी का छत्र मंदिर में चढ़ाया।