लाखो रु के बिजली के तार चोरी करने के आरोपियों को किया गिरफ्तार,तारो के साथ घटना में प्रयुक्त गाड़ी को किया जब्त,नापासर थाना पुलिस की त्वरित कार्यवाई

    नापासर टाइम्स। थाना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए बिजली के तार चोरी के प्रकरण में वांछित चोरो को गिरफ्तार कर चोरी किये गये लाखो रु के बिजली के तारो को बरामद किया है। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को निमिष लखनपाल सहायक अभियन्ता (ग्रामीण) बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 25 फरवरी की रात को 12.40 पर 33 केवी लाईन बीकानेर 220 केवी जीएसएस बीकानेर से नौंरगदेसर जीएसएस के मध्य की 33 KV लाईन बम्बलू रोड पर नौंरगदेसर स्टैण्ड के पास विद्युत लाईन की चोरी हो गई है पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 136 विद्युत अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान जगदीश कुमार सहायक उप निरीक्षक द्वारा शुरु किया गया। इस पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी प्रयास व गहन आसूचना संकलित कर बिजली के तार चोरी करने वाले अभियुक्त प्रेमाराम उर्फ प्रेमप्रकाश नायक निवासी खारडा,मोहनराम नायक निवासी खारडा,लक्ष्मण राम नायक निवासी बादनु,राजुराम नायक निवासी बादनु को गिरफ्तार कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया अभियुक्तगण की ईतला अनुसार बिजली के तारो को बरामद किया गया एवं बिजली तार काटने का कटर, बिजली के पोल पर चढने के लिए बनाई गई चम्पले तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर को जप्त किया गया। अनुसंधान के दोरान अभियुक्तो ने अन्य जगहो पर भी बिजली के तार चोरी करना स्वीकार किया है। टीम में एएसआई जगदीश प्रसाद, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र,रामुदान,वीरेंद्र व गंगाधर शामिल रहे।