नापासर टाइम्स। बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्रो व नापासर में 12:58 पर भूकम्प के तेज झटके महसूस हुए। लोगो मे डर का माहौल बन गया है। बीकानेर में करीब एक बजे भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। पलँग, दरवाजे व खिड़कियां हिलने लगे। लोग घरों से बाहर आ गए। लोग एक दूसरे से फ़ोन पर जानकारी ले रहे है। हालांकि विस्तार से जानकारी अभी नही मिल पाई है।