नापासर टाइम्स। थानान्तर्गत हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा घायल हुआ है। घायल का पीबीएम में इलाज चल रहा है। जानकारी मिली है कि नेशनल हाइवे 11 पर ओम बन्ना होटल के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर कार जा टकराई। इस हादसे में आर्मी के जवान दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य जवान दलजीत घायल हुए है। जिनको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना के बाद नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। मृतक के शव को नापासर के स्वास्थ्य केन्द्र में रखा दिया गया है। हाईवे पर हादसे के बाद यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा,जिसे बाद में सामान्य किया गया। थानाधिकारी ने सेना के उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है।मृतक जवान हरियाणा निवासी दीपक बीकानेर के पास स्थित सैन्य छावनी में 24 आर्टरी में तैनात थे वहीं,घायल जवान हिमाचल निवासी दिलजीत को तुरंत पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।