बीकानेर-जसरासर स्टेट हाइवे पर कार ने बाईक को मारी टक्कर एक व्यक्ति गंभीर घायल

नापासर टाइम्स।  थाना क्षेत्र के सूरतसिंहपुरा गांव के पास बीकानेर-जसरासर स्टेट हाइवे पर शनिवार सुबह एक कार ने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी ,जिससे बाइक सवार व्यक्ति गंभीर घायल हो गया, नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने सूचना मिलते ही मौके पर हैड कांस्टेबल मूलाराम को पुलिस जाप्ते के साथ भेजा,घायल मोटर साईकिल सवार व्यक्ति गणेश पुत्र तोलाराम लुहार निवासी सूरतसिंहपूरा को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है,हैड कांस्टेबल मूलाराम ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को नापासर थाने भिजवाया,समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का मामला नापासर थाने में दर्ज नहीं हुआ है।