नापासर न्यूज। आईजी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह के तहत नापासर थाना पुलिस द्वारा हैड कांस्टेबल मूलाराम के नेतृत्व में शुक्रवार को यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटकर जुर्माना वसूला गया,हैड कांस्टेबल मूलाराम ने बताया एमवी एक्ट में चालान काटे गए,गाड़ियों के शीशों पर लगी काली फिल्मों के चालान काटे गए,सीट बेल्ट हेलमेट के लिए समझाईश की गई,गाड़ियों के आगे लगे लोहे के गाडर हटाये गए। टीम में कॉन्स्टेबल मोहम्मद आरिफ, विजयपाल, रामुदान,सुरेंद्र शामिल रहे।