नापासर के पुराराम ढाका विश्व जाट महासभा के बीकानेर जिलाध्यक्ष नियुक्त

नापासर टाइम्स। विश्व जाट महासभा की राष्ट्रीय पदाधिकारी नियुक्ति समिति द्वारा अनुमोदन करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरपाल सिंह जाट के द्वारा नापासर के पुराराम ढाका को बीकानेर जिले का अध्यक्ष बनाया गया है,ढाका के अध्यक्ष बनने पर समाज के मौजिज लोगो व कस्बे वासियों ने खुशी प्रकट करते हुए ढाका को बधाई दी है।