नापासर टाइम्स। मंगलवार और बुधवार देर रात से अलसुबह तक आई लिस्टों में नापासर पुलिस थाने से 10 पुलिसकर्मियों के तबादले हुए है,एएसआई संतोषनाथ को नापासर से पांचू थाने में लगाया गया है,हैड कांस्टेबल सम्पतराम मीणा को पूगल थाना,खीयाराम को नापासर से खाजूवाला थाने में तबादला किया गया है,कांस्टेबल सीताराम को नापासर से गजनेर थाना,सुरेंद्र को नापासर से रणजीतपुरा बज्जू थाने,प्रमोद को नापासर से यातायात बीकानेर,रेवंतराम को नापासर से रणजीतपुरा बरसलपुर बज्जू,हड़मानाराम को नापासर से बज्जू,हरिचरण को नोखा,कॉन्स्टेबल चालक मोहम्मद आरिफ को जामसर थाने लगाया गया है। इनकी जगह जिले के अन्य थानों से पुलिसकर्मियों को लगाया गया है,बड़ी संख्या में तबादले होने से एक बार थाना में बड़ा बदलाव हुआ है।