श्रीमती चंदा देवी मूंधड़ा त्याग की मूरत थी-जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद,मुंधड़ा की स्मृति में श्रृद्धांजलि प्रार्थना सभा में पहुंचे जनप्रतिनिधियों,प्रशासनिक अधिकारियों सहित नागरिकों ने शोक संवेदना व्यक्त कर दी श्रद्धाजंलि

श्रीमती मूंधड़ा को श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन

नापासर टाइम्स। कस्बे के श्रीमती सी एम मूंधड़ा मैमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कन्हैया लाल मूंधड़ा की धर्मपत्नी श्रीमती चंदा देवी मूंधड़ा की स्मृति में रविवार को उनके आवास पर एक श्रदांजलि प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि जिस परिवार में बड़ो का आशिर्वाद अगर परिवार के साथ हो वो परिवार हमेशा उनोत्तर प्रगति करता है आज मूंधड़ा परिवार जिसमे उनके पूर्वजो के आशिर्वाद, उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने से परिवार ने आज पूरे राजस्थान में एक अलग पहचान बनाई हुई है । जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि श्रीमती चंदा देवी एक कर्तव्यपरायण,मिलन सार,धर्मपरायण,पूरे परिवार को एक धागे में पिरोकर रखने वाली ,मितव्ययिता व त्याग की मूरत थी श्रदांजलि सभा मे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अति जिला कलक्टर शहर पंकज शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंजू नैन गोदारा, ब्रह्म गायित्री आश्रम अधिष्ठाता रामेश्वरानंद महाराज, डॉ संजय कोचर, डॉ जितेंद्र आचार्य, वीरेंद्र किराड़ू, शिवरतन पुरोहित, नरेश मित्तल, हनुमान झंवर,, रमेश अग्रवाल, विनोद जोशी, विनोद गोयल, भंवरलाल चांडक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर पंकज शर्मा , फायर अधिकारी रेवन्त सिंह, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा, जोधपुर से मेघराज लोहिया, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर,डाँ संजय कोचर, उप सरपंच प्रतिनिधि रामरतन सुथार, नापासर रीको अध्यक्ष किशन मोहता, बाबूलाल मोहता, प्रधानाचार्या सुमन स्वामी, अरुणा दीवान , कानाराम जाखड़, कालूराम सुथार, श्रोगोपाल जी जोशी नागर जी मास्टर, शैलेन्द्र यादव, डॉ आशीष सोलंकी, विपिन मुसरफ, डूंगर प्रजापत, रोहित पित्ती सहित कस्बे सहित दूर दराज से आये नागरिकों ने शोक सवेंदना व्यक्त कर श्रद्धाजंलि दी।