कल नापासर नगरपालिका, रीको एरिया सहित 10 गांवों में तीन घण्टे बिजली रहेगी बन्द

नापासर न्यूज। शुक्रवार को 132 केवी जीएसएस नापासर पर विद्युत सुधार कार्य होने के कारण सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक नापासर नगरपालिका क्षेत्र,रीको क्षेत्र,रामसर,तेजरासर, बेलासर, कल्याणसर, किलचू, केसरदेसर जाटान,केसरदेसर बोहरान, गुसाईसर, नोरंगदेसर गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता ओपी जाखड़ ने दी है।