नापासर न्यूज। देशनोक से कालू तक बनी एमडीआर रोड़ जो नापासर से होकर गुजरती है नापासर में रामसर बाई पास रोड से मैंन बाजार तक सीसी रोड बनी है लेकिन इस रोड पर जरूरत के हिसाब से एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया है जिससे नापासर के लोगो में रोष है पारीक मोहल्ला के लोगो ने बताया कि रोड़ जब बन रही थी तो ठेकेदार व अधिकारियों को बहुत बार अवगत करवाया गया कि यहां पर खतरनाक मोड़ है यहां पर स्पीड ब्रेकर बना दो लेकिन उनके द्वारा एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया है मोहल्ले वासियों ने बताया कि यहां पर आवागमन काफी रहता है और सुबह शाम स्कूल बसों से बच्चे चढ़ते है व उतरते हैं और पास में कॉलोनियां,स्कूल,मंदिर भी हैं जिसके कारण दिन भर भीड़ रहती है लेकिन रोड पर आने वाले वाहन तेज गति से चलते रहते हैं जिसके कारण हर समय दुर्घटना होने का डर बना रहता है मोहल्ले के अशोक पारीक,अनुराधा पारीक,दामोदर पारीक,भवानी सिंह,बजरंगलाल पारीक,मूलचंद,राधेश्याम सोनी,दीपक पारीक ने कहा कि यहां जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनने चाहिए जिससे तेज गति से चलने वाले वाहनों पर अंकुश लग सके,वहीं कस्बे में स्टेडियम व जलदाय विभाग कार्यालय के बीच बाउंड्री टू बाउंड्री सड़क बनाई गई है उस पर स्पीड ब्रेकर नही होने से हर समय हादसे की आंशका रहती है,रेलवे स्टेशन सड़क व बीकानेर सड़क की इस छोटी सी लिंक रोड़ पर वाहनों का आवागमन अधिक रहता है,अचानक वाहन एक दूसरे के सामने आ जाते है कई बार दुर्घटना हो चुकी है यहां पर स्पीड ब्रेकर के लिए थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने भी पीडब्लूडी के उच्चाधिकारी रघुवीर दान बीठू को इस संबंध में अवगत करवाया है,ओर रघुवीर दान ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही वॉटर वर्क्स और स्टेडियम के बीच वाली गली में स्पीड ब्रेकर बनवा दिए जाएंगे ,