

नापासर न्यूज। गुरुवार को विद्युत सबंधी रखरखाव कार्य के चलते सिटी फीडर मैन बाजार हरिरामपुरा,पट्टा बास, हनुमानवाटिका,पारीक चौक, गोयल मोहल्ला,झंवर मोहल्ला उतरादा बास, नगरी बास व कल्याणसर गांव में विद्युत सप्लाई सुबह साढ़े सात बजे से दस बजे तक ढाई घण्टे बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी कर्मचारी आर के ने सहायक अभियंता के हवाले से दी है।

