नापासर न्यूज। कस्बे में गांधी चौक स्थित श्री करणी माता मंदिर में शनिवार से संगीतमय श्री करणी कथा का शुभारंभ हुआ,इससे पहले गांधी चौक के श्री रामचन्द्र जी मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किया,डीजे पर माता जी के भजनों पर नाचते गाते कथास्थल पहुँचे,कथा 7 जनवरी तक आयोजित होगी,कथा का समय दोपहर एक से चार बजे तक रहेगा,कथा का वाचन पंडित रविशंकर पारीक कर रहे है,कथा में प्रथम दिन माँ करणी का जन्म उत्सव मनाया गया।