नापासर सीएचसी पर वरिष्ठ नागरिक के साथ डॉक्टर ने किया अभद्र व्यवहार,सीएमएचओ सहित केबिनेट मंत्री तक की शिकायत

नापासर न्यूज। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक वरिष्ठ नागरिक के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है,जानकारी के मुताबिक कस्बे के वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामसुंदर माली ने बताया कि वो डायबिटीज के मरीज है उन्हें इन्सुलिन के इंजेक्शन लगते है, गुरुवार दोपहर को वो सरकारी अस्पताल में चिकित्सक को चेकअप करवाने गए थे,वहां पर आउटडोर में एक चिकित्सक मरीजों को देख रहे थे,उन्होने चेकअप करवाया,पर्ची पर पहले वाली सभी दवा लिखने को कहा,लेकिन डॉक्टर ने सभी दवा नही लिखी,कहा कि इतनी ही लिखूंगा,फालतू दवा लिख दूंगा तो मर जाओगे,फिर चेम्बर में खड़े लड़के को बोला कि ये कौन है इन्हें धक्का मारकर बाहर निकालो। अभद्र भाषा का प्रयोग किया,जिससे वो आहत होकर अस्पताल से बाहर आ गए,इस सबन्ध में शुक्रवार को श्यामसुंदर माली,रामस्वरूप माली,घनश्याम माली,तेजु माली,शिवदयाल नाई,प्रकाश धामा,विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे,सीएचसी प्रभारी डॉ दीपक मीणा को मामले से अवगत करवाया तब प्रभारी डॉ मीणा ने बताया कि वो चिकित्सक शुक्रवार को छुट्टी पर रहते है,शनिवार को उनके आने पर मामले की जानकारी लूंगा अगर ऐसा व्यवहार किया है तो इसके लिए वो प्रभारी होने के नाते माफी चाहते है,इस सबन्ध में भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने प्रभारी डॉ दीपक मीणा व कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा से बातचीत कर डॉ के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है,साथ ही सीएमएचओ को अवगत करवाया है। इस मामले में जिन चिकित्सक पर आरोप लगाए गए है उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार हैं और जब पेशेंट आउटडोर में मेरे की चेक करवा रहे थे उस समय 2.55 के लगभग समय हुआ था, मेने उनके चेकअप के मुताबित सारी दवाई लिख दी थी,जिसमें शुगर की इंसुलिन भी थी,मै चाहता था कि दवाई वाली खिड़की बंद हो उससे पहले मरीज को खिड़की पर भेज दु,जिसके लिए स्वीपर को बोला था,आउटडोर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में चेक कर सकते है,मेने पेशेंट की उम्र को देखते हुए सोचा कि शुगर के पेशेंट है और खिड़की बंद हो गई तो दवाई नहीं मिलेगी तो परेशानी होगी, इसके अलावा नापासर में काफी मरीज तो इस प्रकार के आते हैं जो अपनी मर्जी के मुताबित मेडिसिन लिखवाना चाहते हैं,अगर नहीं लिखते हैं तो बहस करना चालू कर देते है,में खुद एमडी डॉक्टर हूं,और जिम्मेदार डॉक्टर हूं, आरोप लगाने वाले पेशेंट मेरे पिता तुल्य उम्र के है।