सड़क सुरक्षा माह के तहत दो दिन की समझाईश,शुक्रवार से यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के कटेंगे चालान

नापासर न्यूज। सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन गुरुवार को नापासर थाना पुलिस द्वारा यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से समझाइश की गई,थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में पुलिस ने शिव पाठशाला के आगे स्टेशन रोड़ पर वाहनों की चेकिंग की गई,बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों व बिना सीट बेल्ट वाले चौपहिया वाहन चालकों को समझाया गया,यातायात नियमो की जानकारी दी गई,सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने की सख्त हिदायत दी गई, यातायात नियमों की पालना का सन्देश दिया। थानाधिकारी ने बताया कि यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने और सड़क सुरक्षा के प्रावधानों का लागू करने के उद्देश्य से पूरे माह विभिन्न गतिविधियां होंगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए यातायात नियमों की पालना जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें। दो दिन समझाईश की गई है,अब नियमों का उल्लघंन करने वाहन वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, हेलमेट पहने, सीट बेल्ट लगाने, नशे में वाहन ना चलाने का संदेश दिया। टीम में सिपाही वीरेंद्र,संदीप,सुरेंद्र शामिल रहे।