नापासर न्यूज। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज दिनांक 30 दिसम्बर को दोपहर 12:15 बजे पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि बैठक का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नापासर द्वारा किया गया ।
श्रद्धांजलि सभा में विचार व्यक्त करते हुए
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नापासर के अध्यक्ष लुंबाराम मेघवाल ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की दूरदर्शिता, दक्षता एवं आर्थिक नीतियों ने देश की प्रगति को नई दिशा दी, आर्थिक सशक्तिकरण में अद्वितीय योगदान दिया एवं विश्व पटल पर भारत को आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित किया।
आर्थिक सुधारों को गति देना उनकी प्रतिबद्धता रही। डॉ. मनमोहन सिंह जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित रहा। उनके द्वारा लिए गए निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं ने देशवासियों को लाभान्वित करने के साथ ही विश्व पटल पर भी सशक्त भारत की नई तस्वीर प्रस्तुत की। उनके निधन से समस्त कांग्रेस परिवार सहित पूरे देश में एक ऐसा रिक्त स्थान हो गया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
इस अवसर पर रेखाराम वार्ड पंच, कैलाश मेघवाल, जीवण राम जाट, मामराज गोयल, नंदकिशोर सोलंकी, गिरधारी नाई, गणेश कुकणा, जियाराम गोयल, तोलाराम गोयल, सुंदरलाल खाती, राम प्रताप गोयल, भागीरथ खाती, रामलाल मेघवाल, रामलाल कुकणा, रामेश्वर लाल परिहार उपस्थित रहे।
सभा का संचालन गोपालराम नायक उप सरपंच ने किया ।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नापासर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि...