बीकानेर। शुक्रवार के सड़क हादसों के घाव भरे नहीं थे कि सुबह होते ही फिर सड़क दुर्घटना हो गई। शनिवार सुबह सेरूणा थाना इलाके में हुई कार व बस की भीषण टक्कर में एक पुलिस कांस्टेबल व नर्सिंग स्टाफ की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल 30 वर्षीय अजय व उसकी पत्नी रितु के रूप में हुई है। सेरूणा थानाधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि दुर्घटना जोधासर व झंझेऊ के बीच स्थित शाही होटल के पास हुआ। मृतक अर्टिगा कार में थे। संभवतया हादसा ओवरटेकिंग के वक्त हुआ है। थानाधिकारी के अनुसार दोनों वाहनों की स्पीड 70 से अधिक नहीं थी। दरअसल, घटनास्थल पर सड़क की बैलेंसिंग सही नहीं है। एक तो सड़क ऊबड़-खाबड़ हैं, ऊपर सड़क की बैलेंसिंग ठीक नहीं। संभवतया इसी वजह से ओवरटेकिंग के समय कार गति नहीं पकड़ पाई होगी। बता दें कि बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ तक की रोड़ में काफी खामियां हैं। पवन कुमार के अनुसार बस लोकपरिवहन की थी। पुंदलसर लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह बस किसी विक्रम सिंह की है। दुर्घटना के वक्त कोहरा भी था।
बता दें कि पहले श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हैड कांस्टेबल भगवानाराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वे घायलों को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।