नापासर में रतन ब्रदर्स एंड ऐसोसीएट का हुआ शुभारंभ,जीएसटी,अकॉउंट वर्क,पैन कार्ड सहित विभिन्न कार्यो के लिए करे सम्पर्क

    नापासर न्यूज। कस्बे में “रतन ब्रदर्स एंड ऐसोसीएट” का भव्य शुभारम्भ गर्ल्स स्कूल के सामने, बालाजी मार्केट फर्स्ट फ्लोर (डूडी मार्केट) दुकान नं. 02,मैन बाजार नापासर में दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को हुआ।
    प्रेमरतन सारस्वत ने बताया कि हमारे यहाँ अकाउंट का पूरा काम बुक्स इंट्री के साथ GST रजिस्ट्रेशन एंव रिटर्न, इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करना, पैन कार्ड,उद्यम एंव संस्था आधार, डिजिटल सग्नेचर,फ़ूड रजिस्ट्रेशन एंव लाइसेंस, शॉप एक्ट रजिस्ट्रेशन आदि किये जाते है।
    बैंक लोन एंव फाइनेंस जैसे CC लिमिट, बिजनेस लोन, वाहन लोन ( टू व्हीलर, थ्री व्हीलर एंव फॉर व्हीलर सबंधी सभी लोन एंव इंश्योरेंस )
    मॉर्टगेज लोन,होम लोन,गोल्ड लोन, एग्रीकल्चर लोन(KCC), सबंधी कार्य किये जाते है।
    साथ हीं ड्राईविंग लाइसेंस, वाहनो के इंश्योरेंस एंव ई-सर्विसेज सबंधी सभी कार्य किये जाते है।