नापासर न्यूज। बीकानेर क्रय विक्रय सहकारी समिति के उप केंद्र नापासर ग्राम सेवा सहकारी समिति के केंद्र नापासर की गौण कृषि मंडी पर समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद चल रही है जो 18 नवम्बर से शुरू हुई थी,खरीद केंद्र पर अब तक नापासर के 395 टोकन व पलाना के 250 टोकन भी जारी हो गए,कुल 645 टोकन जारी किए जा चूके है,जिसमे 277 किसानों की तुलाई की जा चुकी है,लगभग 57 किसानों की ढेरी केंद्र पर पड़ी है,नापासर समिति के अध्यक्ष पदमाराम ज्याणी व व्यवस्थापक अजय गोदारा ने बताया कि नापासर खरीद केंद्र पर बारदाने व क्यू आर कोड टैग के अभाव में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,काफी दिनों से बारदाने का अभाव चल रहा है,वहीं टैग भी खत्म हो चुके है,जिससे किसानों की मुंगफलियो की तुलाई नही हो पा रही है ढेरियां खुले में ऐसे ही पड़ी है,मौसम में नमी होने या बरसात होने से मुंगफलिया खराब होने की आशंका भी है,खरीद केंद्र पर गाड़िया रुकी हुई है,खाली खड़ी है,लोडिंग का कार्य नही हो रहा है,बासी बरसिंहसर के किसान लाधुराम सिहाग,नंदराम कड़वासरा,देशनोक के शंकर यादव,बरसिंहसर के भंवरलाल कड़वासरा,लालमदेसर के भंवरलाल सारण,रामप्रताप,बीरबल,रुघाराम,सगराम आदि किसानों ने बताया कि तीन दिनों से यही पर बैठे है,मुंगफलियो की तुलाई नही हो रही है,यहां पर भारी अव्यवस्था है,काम ठप पड़ा है,किसानों के माल की ढेरी करने की जगह भी नही है। समिति के लोगो ने बताया कि इस सबन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया हुआ है, मगर सुनवाई नही हो रही है।