श्री रामदेव कथा में आज होगा बाबा रामदेव का विवाह उत्सव

    नापासर टाइम्स।  नापासर में लोक देवता बाबा श्री रामदेव जी बाबा के मंदिर ( जूना मंदिर ) देशनोक रोड में भव्य श्री रामदेव महाराज की कथा का आयोजन चल रहा है जो की सभी ग्राम वासियो के अपार सहयोग से संभव हो पर रहा है और सभी ग्रामवासियो का सहयोग  मिल रहा है और साथ ही माताओ बहनो बच्चो की सादर उपस्थिति देखते ही बनती है,शुक्रवार को कथा में बाबा रामदेव जी के विवाहोत्सव ( ब्यावला ) की कथा का वाचन होगा।