नापासर टाइम्स। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बीकानेर जिले के स्थानीय निकायों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। जिले की दो ग्राम पंचायतों को पालिका के रूप में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है। इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया गया। इसके साथ ही पंचायतों के सरपंच पालिका अध्यक्ष बन गए है। उप सरपंच को उपाध्यक्ष और पंचों को पार्षद माना जाएगा।
लूणकरणसर-नापासर को बनाया पालिका:
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बीकानेर जिले में नापासर और लूणकरणसर ग्राम पंचायतों को चतुर्थ श्रेणी की पालिका घोषित किया गया है।
नापासर में ये इलाका होगा शामिल :
नापासर ग्राम पंचायत के सम्पूर्ण इलाके को सम्मिलित करते हुए इसे अब पालिका घोषित कर दिया गया है।