गुरुकृपा आईटीआई कॉलेज में कौशल दीक्षांत समारोह-2024 का आयोजन

नापासर टाइम्स। गुरुकृपा आईटीआई नापासर में डिजीटी नई दिल्ली व प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर कौशल दीक्षांत समारोह 2024 का सफल आयोजन किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. देव अरस्तू पंचारिया(वैज्ञानिक) तथा मो. सलीम(संभागीय परियोजना अधिकारी) ने की I सोसायटी के डायरेक्टर आमृत राज गोदारा ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र पर सत्र 2024 में 157छात्रों ने विभिन्न तरह के ट्रेड जैसे की इलेक्ट्रीशियन, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन टेक्निशियन, हिंदी टाइपिस्ट में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा दीक्षांत समारोह के माध्यम से भारत सरकार द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र विपरीत कर उनकी स्किल का सम्मान किया गया I इस अवसर पर युवा साइंटिस्ट प्रो. देव अरस्तू पंचारिया ने कौशल प्रशिक्षित छात्रों को संबोधित करते हुए उद्योगों में कौशल के महत्व की जानकारी दी तथा उद्योग जगत से अपील कि यदि उनके यहां उपरोक्त ट्रेड के छात्रों की आवश्यकता हो तो ऐसे प्रशिक्षण केंद्रो की प्लेसमेंट शाखा में संपर्क करें I कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना व अमृत राज गोदारा द्वारा मुख्य अतिथियों का साफा व माला पहनाकर की I कार्यक्रम के सफल आयोजन में रवि राज प्रजापत,अनिल स्वामी, इंद्रचंद चौधरी, अभिनव गोदारा, का विशेष योगदान रहा । मंच का संचालन घनश्याम गहलोत ने किया ।